झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से अनामिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा की कहानी से बहुत कुछ सिखने का मौका मिला है,जैसे की बाल विवाह क़ानूनी अपराध है हमेसे रोकना चाहिये। लड़कियां केवल घर का काम करने के लिए नहीं होती हैं वो अपने पैरों पर खड़े हो कर कदम चुम सकती हैं। लड़कियों को आज़ादी देना चाहिये की वो स्कूल जाये कॉलेज जाये अपनी पढ़ाई करें। किशोरियों की जो बैठक होती है उसमे जाना चाहियें और सीखना चाहिये कि बहाल विवाह को कैसे रोका जाये और हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिये