झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड टाटीझरिया से किरण देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि लॉकडाउन में सब बेटे -बहु एक साथ रह रहे है। समय से खाना पीना इनको मिल जाता है जिससे इनको बहुत अच्छा लगता है। साथ ही कई प्रवासी मजदूर बाहर से आते है उनकी मदद करने को वे हमेशा तैयार रहती है। कि उन्हें कहाँ सेटल करना है।