झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान जब पति घर पर रह रहे हैं तो उनके पति घर के कामो में भी हाथ बटाते हैं। बच्चों को देखते है और किचन के कामो में भी हाथ बटाते हैं। लॉक डाउन से पहले पति नहीं समझते थे ,कि घर में कितना काम होता है,परन्तु अब घर में रहने से उनको पता चला कि घर में कितना काम होता है। उनकी दो बेटियां हैं और वो चाहतीं है,कि उनकी बेटियां आगे बढ़े अच्छे से पढ़े ,जो उनके साथ हुआ वो उनके साथ ना हो।