झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड चतरा से सुमित्रा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि लॉकडाउन पुरुषो और महिलाओं के प्रेम को समझा दिया है।पुरुष घर की महिलाओं को अहमियत नहीं देते थे,घर में काम करते महिलाये थक जाती थी और जब पुरुष दफ्तर से घर आते थे तो कहते थे कि दिन भर करती क्या हो , आज उन्ही पुरुष को यह समझ आ रहा है कि घर में महिलाये कितना काम करती है ,कितनी परेशानियां होती है। आज कई पुरुष महिलाओं का साथ दे रहे है और घर के कामों में हाथ बंटा रहे है साथ ही मान सम्मान दे रहे है। महलाये बहुत कुछ कर सकती है ,लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है ये अहसास घर में रहते हुए सभी पुरुष सदस्यों को हो रहा है