झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि लॉक डाउन से पहले घर का काम करती थी और वो किरया संस्था के द्वारा प्रशिक्षण में भी जाती थी।घर पर आने के बाद भी बहुत सारा काम रहता था ,और उनके पति को महसूस भी नहीं होता था कि वो कितना सारा काम करती है,परन्तु लॉक डाउन के दौरान पति को एहसास हुआ घर के कितने काम होते हैं ,अभी जब घर में रह कर भी घर का काम ख़त्म नहीं होता है तो पहले घर से बाहर जा कर भी घर का काम वो कैसे करती थी।