झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान जाना माँ घर पर कितना काम करती हैं। लॉक डाउन से पहले ट्यूशन और बिजी रहतीं थी,जिसके कारण पता नहीं चलता था कि घर में कितना सारा काम रहता है।माँ के बोलने पर भी कुछ काम नहीं करती थी ,और कहती थी कि घर पर क्या काम रहता है केवल खाना बनाना और बर्तन मांजना और सोना। लॉक डाउन के दौरान ही ये बात समझ आयी कि घर पर माँ कितना काम करती हैं