झारखण्ड राज्य के जिला पूर्वी सिंहभूम के प्रखंड पोटका के चापि गांव से से जसवंती सरदार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे समुह से जुडी हुई है और समूह की बैठक करवाती है जिसमे वे उन्हें समझाती है कि अभी लॉकडाउन है कोरोना महामारी फैला हुआ है बेकार में युही बाहर ना जाये बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकले एवं मास्क लगा कर जाये