झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि चतरा में जो भी प्रवासी मजदुर फसे थे, वो खुद से आने कि कोशिश कर रहे है,और रस्ते में भूक से धुप से कितने लोगो की मौत हो जा रही है ,इसलिए वो सरकार से अपील करती है,की सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए हर राज्य में गाड़ी छोरी जाये ताकि प्रवासी मजदूरों को लाया जाये खास कर महिलाओं और बच्चों को