झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के टाटीझरिया से संगीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि लॉक डाउन के दौरान वो और उनके पति साथ मिल कर घर का काम करते है, और दोनों मास्क लगा कर ही एक दूसरे से बात करते है,और मास्क ना हो तो कपड़ा मुँह पर लगा कर और दुरी बना कर घर में काम करते है