झारखंड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से मुन्चित राव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वह सुबह उठकर अपने परिवार की मदद करते है। उनकी माँ घर में अकेली रहती है इसलिए वह घर के कामों में अपनी माँ की मदद करते है।वही उनका कहना है कि कोरोना से बचने के लिए हर तीन घंटे में साबुन से हाथ धोते है तथा वह कार्डधारियों को मुँह में मास्क लगवाकर तथा एक मीटर की दुरी बनाकर ही राशन का वितरण करते है।वही जब वह राशन के लिए हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेते है तो इससे पहले भी हाथों को अच्छी तरह से साफ़ करवा लेते है