झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले के विष्णुगढ़ परचायत से संगीता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि समिति की सदस्य हैं और अभी घर में रह कर लॉकडाउन का पालन कर रही हैं।इन दिनों बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनकी तीन बेटियां हैं तथा पति का पान का दुकान [ गुमटी ] है,लॉकडाउन में वो भी बंद हो गया है। खाना,दाल,तेल,राशन,इत्यादि का भी दिक्कत हो गया है। चावल मिल रहा है परन्तु सिर्फ चावल कैसे खा सकते हैं ?साथ ही इनका कहना है कि अभी ये घर में मास्क सिलने का काम कर रही हैं और आस-पड़ोस में दे रही हैं। एक मास्क सिलने का दो रुपया मिलता है।इनके अनुसार बहुत कम पैसा मिलता है,लेकिन घर में रह कर काम कर के जितना भी आमदनी हो रहा है ठीक है। ये लॉकडाउन का पालन कर रही हैं एवं कोरोना महामारी को ले कर चिंतित हैं।