झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के इचाक प्रखंड से किरण देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन में सरकार द्वारा कहा गया था कि विधवा,वृद्धा तथा विकलांग के खाते में पैसा डाला जायेगा लेकिन कुछ महिलाओं का अभी तक पैसा नहीं आया है जिसकारण इन्हें काफी परेशानी हो रही है। वही जिसका राशन कार्ड है उन्हें राशन मिल गया है और जिसका नहीं भी है उन्हें भी कुछ लोगों को मुखिया के तरफ से राशन दिया गया है। इसलिए इनका कहना है कि अगर इन्हें लाभ मिल जाता तो इनकी काफी मदद हो पाती।