झारखण्ड राज्य से आरती कुमारी ने मोबाईल वाणी माध्यम से बताया कि वो एक किशोरी हैं और गांव में नरेगा का काम शुरू हो गया है। ये जानना चाहती हैं कि नरेगा का मजदूरी कितना है ?इनके यहाँ 178 रुपया मिल रहा है। जो सरकार बोल रही थी कि नरेगा मजदूरों को ₹2000 उसके खाते में चला जाएगा ऐसा तो कुछ नहीं हुआ है.1000 दिया जा रहा है।