झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से अंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके पति नहीं है ,दो लड़का एक लड़की है,लॉक डाउन के कारण काम धंधा नहीं हो पा रहा है,घर में बैठे बैठे क्या करें क्या खाये। डीलर द्वारा राशन में केवल चावल मिलता है , उसमे भी काट लिया जाता है ,और गेहूँ भी नहीं मिलता ना ही पेंशन मिलती है