झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ से अंशु कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है, की बढ़ते कदम पंचायत कि ओर एक मिला ही दूसरी महिला कि समस्याओं को समझ सकती है,किसी कारण से महिला घर के भर काम करने जा रहीं है तो समाज उसे बहुत गलत नज़र से देखती है।किसी जगह अगर पुरुषों की जमघट है और उस जगह से कोई महिला गुजर रही है तो लोग गलत गलत लांछन लगाने लगतें है। इसलिए एक महिला को दूसरी महिला की समस्याओं को समझना होगा