झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के सिमरिया  प्रखंड से सीमा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि  वे लोक  प्रेरणा केंद्र संस्था में काम करती है । जब ये संस्था में काम नहीं करती थी वे एक ग्रामीण महिला थी। घरेलु हिंसा के मामले  को अपना भाग्य समझती थी ,यहीं की पति कुछ भी करें उसे बर्दाश्त करना किसी भी   औरत का काम है। पर जब संस्था से जुड़ी तब अपने अधिकारों और हको को जान पायी और अब वे महिला हिंसा पर आवाज़ उठाती है और महिलाओं को महिला हिंसा की जानकारी दे रही है।