झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड के किर्यातपूर से प्रिया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि महिला ग्रुप से जुड़ी हुई हैं,और उनके यहाँ बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं किया जाता है दोनों को समान नज़र से देखा जाता है ,सास-बहुव में भी कोई भेद भाव नहीं किया जाता है ,उनके गांव में आस पड़ोस के लोगों में भेद भाव नहीं किया जाता है और वो लोगों को समझती है ,की लड़कियों को पढ़ने दें और आगे बढ़ने दे लड़कियों कि शादी 18 वर्ष के बाद ही करें।