झारखंड राज्य के जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड से हेमंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोलना चाह रही है कि वे लोग बांस का काम करते हैं। बांस से ही कुछ सामान बनाते हैं जैसे की डोरी टोकरी और उसी से हम अपने और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसी तरह से हम सब दीदी बैठकर अपने में बातचीत की हम लोग के पैसा जमा और बचत का कार्य करते हैं।इस बात सब दीदियों की सहमति बनी और प्रतिदिन ₹10 जमा हमलोग करने लगे। इन्होने दीदी सब से कहा की अगर हमलोगों में एकता बनाकर रखेंगे तो पैसे जमा होंगे अन्यथा जमा नहीं हो पाएगा।