झारखण्ड राज्य के जिला पूर्वी सिंघभूम से मालती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हे जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा । ये जलसहिया पद पर कार्यरत है इस पद में आने के बाद इन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जैसे परिवार के लोगो ने गावं के लोगो ने तरह तरह की बातें सुनाई लेकिन इन्होने सबको समझाया और गावं में समहू बनाई। अभी सभी लोग इनकी बातों को सुनते है समझते है और मानते है। इनके गावं में एक भी स्वयं सहायता समहू नहीं था पर अभी समहू है और ग्राम संघठन भी बना हुआ है।इनकी इच्छा है कि ये गावं का और ज्यादा विकास करें।