झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के सिमरिया  प्रखंड से सुचिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि  इनके समुदाय में एक दलित महिला है जो किसी अन्य पुरुष के साथ रह रही थी। जिस पर गावं के लोगो ने विरोध जताया एवं उस महिला के साथ मारपीट किया । तब उस महिला ने वार्ड सदस्य जो की एक महिला है उसके पास आयी और अपने वयथा बतायी जिसके बाद वार्ड सदस्या ने गावं में पंचायती की और मामले को मुकाम तक पहुंचाया।