झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ प्रखंड से रीना बर्मन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे के बिष्णुगढ पंचायत की वार्ड सदस्य है।वार्ड सदस्य बनने से पहले मेरी पंचायत मेरी शक्ति में जुड़ने से पहले वे बहुत दब्बू प्रकृति की थी किसी के सामने अपनी बता नहीं रख पाती थी उनमे बहुत झिझक थी, और घरेलु हिंसा से ग्रसित भी थी। लेकिन जब मेरी पंचायत मेरी शक्ति में जुडी और उन्हें प्रशिक्षण मिला तब से उनमे बहुत परिवर्तन आया और अब वे पंचायत में घरेलु हिंसा से ग्रसित महिलाओं और लड़कियों की आवाज उठाती है। खासकर किशोरियों को पैड की जरुरत हो या दहेज़ प्रथा हो य आंगनबाड़ी सम्बंधित जितनी भी प्रकार की समस्याएँ हो सबको पंचायत में उठाती है। ग्राम सभी में भी इन सभी मुद्दों को ले जाना चाहती है जिससे इन मुद्दों पर पहल हो सके और किशोरियों और महिलाओं का मुद्दा आसानी से सुलझ पाए।