झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है, कि उनको नीलिमा की कहानी भट अच्छी लगती है। वो कहती हैं की नीलिमा मुखिया अब बहुत एक्टिव हो चुकी है। वो योजनाओं के अलावा ग्राम सभाएं रखना चाहती है। वो देख रही है ,कि आज कल घर घर में औरतों के साथ मार पिट हो रही है। ये एक प्रकार का हिंसा है और आज कल ये सामाजिक मुद्दा बन चूका है। ये एक प्रकार का महिला मुद्दा भी है। नीलिमा की कहानी से औरतों का हौसला बुलंद होगा और जो गलत कर रहे है वो मार पिट में कमी ला सकेंगे बुराई कम होगी।