झारखण्ड राज्य के जिला चतरा के चतरा प्रखंड से महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि महिलाओं आज तरह तरह की हिंसा महिलाओं के साथ होना आम बात हो गयी है। हर घर में हर उम्र की महिलाओं के साथ यह होता रहता है।समाज महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को सामान्य बात मानता है जिसपे वे पहल करना नहीं चाहते है। उनका मानना है कि महिलाओं की जिंदगी ऐसी ही रहती है।इनका कहना है कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से महिला हिंसा पर इनकी समझ बढ़ी है और ये इस तरह की घटनाओं को हिंसा मानती है।