झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के गान्धारिया पंचायत से अनीता यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताती है , कि मेरी पंचायत मेरी शाक्यि के तहत अपने आप पर बहुत आत्म विश्वास आता है। मैंने बहुत सारा कार्य किया है। एक पुरुष थे जो अपनी पत्नी को मरता पित्त था मैंने उसे समझाया तो आज दोनों ठीक से है और वो पुरुष एक होटल चला रहे है