झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के डमडोइया पंचायत से प्रियंका देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि उन्होंने अपने गाँव की महिलाओं को ग्राम सभा में जाने को कहा। उन्होंने अपने गाँव में हो रहे कम उम्र की किशोरियों के विवाह पर रोक लगाया।साथ ही महिलाओं और किशोरियों को सरकार द्वारा हर योजनाओं का लाभ दिलवाया।जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ,उज्वला योजना,शराब बंदी व जल बचाव ,दहेज प्रथा इत्यादि चीजों पर काम की । साथ ही समुदाय के लोगो को शौचालय का उपयोग करना सिखाई है । जो महिलाएँ शर्म और अपने परिवार के डर के कारण बाहर नहीं निकलती थी। अब वह अपने घरों से बाहर भी निकलती है। उन्होंने सभी वार्ड में जा-जाकर सभी महिलाओं को प्रेरित किया।