झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के इचाक प्रखंड से अनीता देवी वार्ड सदस्य है वो कहती है,कि चुनाव के दौरान वो कुछ नहीं जानती थी कि उनकी क्या जिम्मेदारी है। वो बताती है कि महिला मुक्ति संस्था जो उनके घर सर्वे में आई और मई उनका मीटिंग अटेंड करने लगी उनके सामने भी बहुत साडी चुनौतियाँ आई घर से निकलते समय।अनीता देवी बताती है की उन्होंने क्रिया का ट्रेनिंग भी लीं जिसमे बताया गया की अपने पंचायत का काम कैसे किया जाता है। ट्रेनिंग से उनमे जागरूकता आयी और वो अब अपने वार्ड में कार्य कर रही है। अनीता जी अब ब्लॉक तक पहुँच चुकी हैं और उनके पीछे पीछे बहुत सारी महिलायें जुड़ गयीं हैं।आज अनीता जी अपने गावँ में अपनी पहचान बना चुकी हैं