एनीमिया यानी खून में आयरन की कमी,अब मेरी बारी अभियान के पांचवीं कड़ी में आप जानेंगे आयरन की गोली के ज़रूरत के बारें में...

अब मेरी बारी कार्यक्रम की तीसरी कड़ी में आप सुनेंगे किशोर किशोरियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलाई गई है। आखिर यह किस तरह की है और इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं।

अब मेरी बारी कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में हम सुनेंगे माहवारी के दौरान स्वच्छता रखना बेहद जरुरी है। आखिर उन दिनों स्वच्छता कैसे रखा जाए एवं सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं इसमें शामिल है।

अब मेरी बारी क्विज़ प्रतियोगिता में श्रोताओं से पूछे जाएंगे कुछ सवाल जिसका देना होगा सही जवाब। सही जवाब देने वाले श्रोता बन सकते हैं विजेता।

अब मेरी बारी कार्यक्रम की पहली कड़ी से हम सुनेंगे स्वास्थ्य य,शिक्षा,यौन व प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी बातें। किशोर-किशोरियों के उलझनों को सुलझाने में उपयोगी साबित होगा यह कार्यक्रम।