मैं संगीता मानिकपुर के रहने वाली अस्मिता से मिली और उन्होंने इस बार मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है और वह कन्या उत्थान योजना की जानकारी उनको मेरी आवाज मेरी पहचान पर Munni की कहानी से मिला और वह इसका लाभ लेंगे उनका कहना है कि और भी जो भी श्रोता यानी लड़कियां सुनती है वह भी मन लगाकर पढ़ो और इस योजना का लाभ ले और उनके माता-पिता से भी वह गुजारिश करना चाहती हैं कि वह भी अपने बेटों की तरह बेटियों का भी देखभाल करें और उनके भी पढ़ाई पर ध्यान दो बेटा और बेटी में फर्क ना करें ताकि उनकी बेटियां योजना का लाभ ले सके और उनको मेरी पसंद है