गाजीपुर घाट से सोनवाल तक विद्युत करण कार्य का किया निरीक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराचवर  गांव निवासी प्रवीण  उम्र 28 पुत्र सुभाष  अपने दोस्त धनु राजभर उम्र 27 पुत्र जोधन राजभर निवासी नसीरपुर थाना रेवतीपुर के साथ गाजीपुर से कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के भैंसडा गांव में एक शादी के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। जैसे ही सिदउत गांव मोड़ मऊ मार्ग के पास  सामने खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की हालत नाजुक होने पर ग्रामीणों ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत  चिकित्सक डॉक्टर चतुरी चौहान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की हालत नाजुक होने पर  जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।  घायल धनु राजभर की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई थी। वही धनु राजभर की गाजीपुर जिला अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई ।

बरेसर पुलिस ने दुष्कर्म व मारपीट के मामले के वांछित अभियुक्त को रविवार को अलावलपुर चट्टी से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। बरेसर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत संबंधित थाने में पंजीकृत धारा 376 ,504 506 में वांछित चल रहे अभियुक्त की मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अलावलपुर चट्टी पर खड़ा है और कही भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने दौडाकर पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम राजकुमार पुत्र रामनाथ निवासी राजापुर थाना कासिमाबाद होना बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, कां 0 अतुल कुमार ,का 0 दुलीचंद चांद का 0 अनिल मद्धेशिया शामिल रहे

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सामूहिक रूप से तहसील सेवराई के दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसिया में 07 बूथ जिसमें 317 से 323 तक, कम्पोजिट विद्यालय बारा में 03 बूथ जिसमें 14, 15 एवं 16 बूथ, एवं कम्पोजिट विद्यालय सेवराई में 08 बूथ जिसमें 401 से 408 तक बूथो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया

एक सप्ताह से गौशाला में पानी भरने से रुका है निर्माण कार्य

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सर्वप्रथम नव युवक स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मैनपुर, नन्द किशोर सिंह इण्टर कालेज रामपुर मांझा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज नारी पचदेवरा एवं अन्य कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, गाजीपुर के आदेश के अनुपालन में दिनांक 21.02.2024 व 22.02.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से जमानिया तहसील एवं (न0पा0परि0) जनपद गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 76 नमूनें जॉच किये गये। तहसील जमानिया स्थित बरेसर नहर एवं मलसा गाजीपुर में एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से मिल्क का 01 नमूना, मिल्क स्वीट्स के 17 नमूने, अन्य स्वीट्स के 6 नमूनें, दाल के 7 नमूनें, तेल का 01 नमूना, मसाले के 07 नमूनें, खोया का 01 नमूना एवं अन्य खाद्य पदार्थ गुड का 01 नमूना कुल 41 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से मिल्क स्वीट के 04 नमूनें में (स्टार्च) बाह्य पदार्थ युक्त, 01 अन्य स्वीट्स सिन्थेटिक कलर अधिकरी मात्रा में पाया गया तथा 0दाल के 01 नमूनें में सिन्थेटिक कलर पाया गया