सिंचाई विभाग के लापरवाही. भुगत रहे किसान.विरनो. स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के बल्लीपुर नहर से गोपालपुर राजवाहा शाखा को सिंचाई विभाग के लापरवाही से मात्र पांच सौ मीटर तक छोड़ दिया गया है। नाला के पुलिया में मिल जाता तो फालतू पानी नाले में चला जाता और किसा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कायदे में रहो एसपी से बोल पार्किंग ठेकेदार का कर्मचारी अवधेश वसूली का

बिरनो - क्षेत्र बद्धोपुर गजपतपुर दलित बस्ती बद्धोपुर नहर से बोगन तक जाने वाली रोड विजय पत्रकार घर के सामने बरसात का पानी काफी गड्ढा होने की वजह से वहां पानी बहुत ज्यादा इकट्ठा हो जाता है जिसके लिए आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कभी-कभी साइकिल तथा मोटरसाइकिल गिर भी जाती है ऐसी स्थिति में पानी का निकास जब तक कहीं ना कहीं होगा तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी

वैवाहिक कार्यक्रम में गांव के बाहर खड़ी करनी पड़ती है फोर व्हीलर और टू व्हीलर

नमस्ते नमस्ते , मैं मोबाइल वानी के सभी अधिकारियों को नमन करता हूँ और यह हमारी महिला कांति थी का नाम है । और जाफरपुर ग़ाज़ीपुर का निवासी है , मैं अंधा हूँ , वह भी पित्त है और उसकी पेंशन में एक साल के लिए कटौती की गई है । इसके बारे में मैं क्या कह सकता हूं , मुझे रिकर रॉन गेरा से पता नहीं है , उनका इलाहाबाद बैंक में खाता है , अगर हमारे मोबाइलवाणी अधिकारी भाई हैं । अगर इसका कोई सबूत है , तो हमारे मोबाइल नंबर चौंसठ , दोहरे शून्य , छियानबे , उनतालीस हैं । मेरा घर वाराणसी में है , मेरी शादी धौलपुर में हो रही है और उनके घर में कोई भाई नहीं है , सभी निवासी एक दिन वहाँ रहेंगे , इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि हम क्रांति देवी की पेंशन को अधिकारी के भाई और साली के चलने - फिरने के माध्यम से चालू किया जाना चाहिए और हमें बताए कि क्या आवश्यक है ।

अफसर अब कह रहे कि सचिव से लेंगे निर्माण की जानकारी गाजीपुर। एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारी हैं कि भष्ट्राचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। दिव्यांगों के लिए शौचालय का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ, फिर भी धनराशि निकल गई। जबकि कागजों में शौचालय का निर्माण पूरा दिखाया जा रहा है। करीब एक वर्ष बाद भी अधिकारियों की नजर इस तरफ नहीं पड़ी। इससे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह है पूरा मामला - मनिहारी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चकमहताब में दिव्यांग शौचालय में न तो अभी शीट बैठी है। और न ही दिव्यांगो के लिए रेलिंग लगी है। ग्राम पंचायत के निधि खाते से एक लाख 36 हजार रुपये ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार शांत द्वारा पैसा उतार लिया गया है। इस पूरी बात को सूनते ही ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार घबड़ाने लगे की अब तो पोल खुल जाएगी लेकिन सच्चाई तो सच्चाई ही है। कुछ वार्ता के पश्चात ग्राम विकास अधिकारी ने खुद कबूल किया और कहा कि बहुत जल्द दिव्यांग शौचालय का कार्य पूरा कराया जाएगा। जिसकी पुष्टि ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने मीडिया से खुद किया। सरकारी धन की हुई बंदर बांट- चकमहताब ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूल में शौचालय अधूरा पड़ा है। अभी तक दिव्यांग शौचालय में सीट नहीं बैठी है। और न ही स्टील की रेलिंग लगी है। अभी शौचालय अपने पूरा मानक को पूरा नहीं किया है। ग्राम सभा में जमकर सरकारी धन की बंदर बांट हुई है। दिव्यांग बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। *कठोर कार्यवाही की जाएगी -* जब इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत उदित नारायण यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यदि ऐसा हुआ है तो बहुत ग़लत है। मामले की जांच कराकर दोषियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Transcript Unavailable.