गाजीपुर- मरदह क्षेत्र महरधाम पूर्वांचल में काफी विख्यात है यहां हर समाज के देवी देवताओं का मंदिर पाया जाता है यहां आस्था का मंदिर कहा जाता है सत्य है कि प्राचीन सात मुख वाली शिवा प्रतिमा जहां लोग अपनी मन्नत मांग कर पूरी करते हैं शिवरात्रि के पावन पर्व पर यहां पांच दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है जहां लोग मेले का लुफ्त लेते हैं वहीं जिले से अधिकारी व कर्मचारी गण भी मौजूद होकर अर्चना पूजा करते हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भागवत कथा में भजन सुनकर झूम उठे श्रद्धालु

Transcript Unavailable.

माह पूर्णिमा पर आस्थावानो ने लगाई गंगा में डुबकी

जैसा की आपको पता ही है की वसंत ऋतू को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और वसंत पंचमी का त्यौहार भी वसंत ऋतू में ही मनाया जाता है जी हां दोस्तों बसंत पंचमी मुख्य रूप से प्रकृति और भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ त्योहार है, जो बसंत के आने तथा ठंडी के जाने का संकेत देता है,जब फूलों पर बहार हो , जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं, खेतों में सरसों और आमों के पेड़ों पर बौर आने लगते हैं तब वसंत पंचमी का त्योहार आता है।बसंत उत्सव बसंत ऋतु की ताजगी एवं खूबसूरती का उत्सव होता है इसका आगमन सभी के मन में एक अलग ही तरह की सकारात्मक ऊर्जा भर देता है। यह खुशियों के साथ-साथ शिक्षा, ज्ञान और समृद्धि का भी त्योहार है। इस दिन शहरों ,गांवों ,टोलो और कस्बों में सभी लोग खास कर नवयुवक और विद्यार्थीगण छोटे छोटे बच्चे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.तो आइये हम सब भी इस खुशनुमा ऋतू और उत्सव का आनंद उठाये। साथियों आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.