उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जिला कारागार का संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें....

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से सुजीत कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत बीरबलपुर में आज दिन बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बीरबलपुर में आर०टी० पी०सी०आर० की सेंपलिंग टीम में दयाशंकर यादव शिवसंत सिंघेल ,शशिकला , 27 लोगों को तथा एन टी जे एन जांच 51 लोगों का किया गया , जिसमें एक महिला सुभावती देवी पत्नी स्वर्गीय शमशेर राजभर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | इसी क्रम में वैक्निशन को लगाने के लिए उर्मिला देवी , शोभा भारती , अनीता देवी के नेतृत्व में 30 लोगों को लगाया गया | जिसमें 45 वर्ष से ऊपर की व्यक्ति एवं महिलाओं को टीकाकरण कराया जा रहा है | तथा इन कार्यों में सहयोगी के तौर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील राम एवं नीलेश यादव , सुशीला , अनीता देवी तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने उत्सुकता पूर्वक टीकाकरण कराया |

विरनो .स्थानीय ब्लाक में कोरोना जांच के लिए टीम हुई गठित। उक्त टीम में एएनएम. सचिव. लेखपाल. ग्रामप्रधान. आंगनबाड़ी. आशा बहु आदि कर्मचारियों की टीम नियुक्त की गई है। उनका कहना है कि जांच करने के बाद बुखार व खांसी होने पर उन्हें कीट पैकेट दिया जायेगा। जिससे कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

साथियों, संक्रमण फैल रहा है और हमें पहले से ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है. इसके साथ ही जरूरी है कि जल्द से जल्द कोरोना बचाव का टीका लगवा लिया जाए. हम आपसे जानना चाहते हैं कि क्या आपने अब तक कोरोना बचाव वैक्सीन लगवाई है? क्या आपको भी टीकाकरण के पंजीयन में परेशानी आ रही है, जैसे ओटीपी ना आना या फिर सर्वर डाउन होना? क्या आपके क्षेत्र में मोबाइल—इंटरनेट के अलावा पंजीयन का कोई और तरीका है? टीकाकरण अभियान से संबंधित अगर कोई भी परेशानी आ रही है तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड करें. हमारे वॉलिंटियर आप तक मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे. अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

जहां सरकार को रोना को रोकने के लिए गांव गांव में चेकअप करवा रही है इसी क्रम में आज जखनियां विकास खंड के गांव टंडवा टप्पा में कोरोनावायरस विविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के 100 से अधिक लोगों का कोरोनाजांच हुआ यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान दिलास यादव के सौजन्य से संपन्न हुआ

बिरनो ब्लॉक ने प्रशासन के द्वारा चलाया गया अभियान के तहत आशा बहूओं को किट दिया गया है तथा वह अपने अपने गांव में अच्छी तरह से जांच कर सकती है और जांच के बाद कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे सरकारी दावा भी मुहैया कराई गई है ताकि वह आसानी से संभल सके धन्यवाद

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां क्षेत्र से लोगों के मन में कोरोना का डर हैं इसलिए डरें नहीं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर जाँच करवाएं और निःशुल्क दवा प्राप्त करें ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें

बिरनो क्षेत्र ग्राम सभा गजपतपुर में सुबह 10:00 बजे ब्लॉक से आई टीमों ने टारगेट के हिसाब से 100 लोगों का किया कोरोना जांच और जांच के बाद कई दिनों तक या अभियान चलेगा और आशा बहू प्रमिला देवी के रेख देख में अभियान किया गया धन्यवाद