बिरनो -क्षेत्र ग्राम सभा बल्लीपुर में एक किसान का लिया गया साक्षात्कार उन्होंने बताये की कोरोना का तीनों सुई हम और हमारे परिवार में लोग ले लिए हैं और हाथ साबुन से धोने पर हाथों के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं तो आइए इसी संदर्भ पर हम इनको सीधे गाजीपुर मोबाइल वाणी पर जोड़ते हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव राम को ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मरदह क्षेत्र ग्राम सभा दुर्गसी निवासी रविन्द कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों इंजेक्शन लगवा लिए हैं तथा तीसरा लगा नहीं है और हमारे परिवार में तीसरा डोज लग चुका है। वे बताते हैं कि कोरोना काल में वे साबुन से हाथ धोते हैं साथ में मार्क्स का भी प्रयोग करते हैं।

ग़ाज़ीपुर के करंडा से राकेश मोबाइल वाणी के माध्यम से एक छात्र अखिलेश से बात कर रहें हैं, अखिलेश कह रहें हैं की ये कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं तथा खाना खाने से पहले हाथों को साफ़ करते हैं। तथा इनका परिवार भी साफ़ सफाई में ध्यान देता है ताकि सभी स्वस्थ रहें

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव राम को ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मरदह क्षेत्र ग्राम सभा नसरतपुर के निवासी कैलाश राजभर ने बताया कि वे भट्टे पर काम करते हैं और उनकी रोजी-रोटी ऐसे ही चलती है। वे बताते हैं कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है और उनके परिवार में भी सभी सदस्यों ने दोनों टीका लगवा लिया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के करंडा प्रखंड से राकेश कुमार की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से माला भारती से हुई ,इन्होने बताया कि कोरोना टीका का दोनों डोज़ लगवाई है। हल्का बुखार ,कमज़ोरी महसूस हुआ था , लेकिन अब ठीक है। ये हाथों की सफ़ाई पर पूरा ध्यान रखती है। खाना खाने से पहले ये हाथों को अच्छे से साबुन से साफ़ करती है क्योंकि हाथों के द्वारा ही कीटाणु शरीर में प्रवेश करता है और लोगों को बीमार करता है। साफ़ हाथों से खाना खाएगे तो बिमारियों से सुरक्षित रहेंगे।

गाजीपुर ,करंडा मिथिलेश कुमार जी से जानकारी ली गई उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धो करके ही कोई भी चीज खाना चाहिए ताकि बीमारी से बचा जा सके अधिकांश बीमारी खाने के साथ ही पैदा होती है यदि हाथ धोकर खाया जाए तो गंदगी के सारे जो भी कीटाणु अंदर जाते हैं पेट में उसे बचा जा सकता है आगे-आगे सुनने के लिए क्लिक करें #स्वच्छ स्वच्छता

गाजीपुर,करंडा चो चकपुर से दीपक भाई से जानकारी ली गई उनके द्वारा बताया गया कि खाना खाने से पहले या इसके अलावा भी जब भी इनको लगता है कि हाथ गंदा है तो हाथ धोने का प्रयास करते हैं और परिवार के लोगों को भी है सीख देते हैं आगे का अपडेट के लिए क्लिक करें# स्वच्छता।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के करंडा प्रखंड से राकेश कुमार की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से रिंकी कुमारी से हुई ,इन्होने बताया कि कोरोना टीका का एक डोज़ लगवाई है। हल्का बुखार आया था , लेकिन अब ठीक है। ये हाथों की सफ़ाई पर पूरा ध्यान रखती है। साबुन से हाथ धो कर ही खाना खाते है। अगर गंदे हाथों से खाना खाएँगे तो बीमारी होने का डर है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के करंडा प्रखंड से राकेश कुमार की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से विश्वामित्र से हुई ,इन्होने बताया कि साबुन से हाथ धो कर ही खाना खाते है। अगर बाहर रहते है तो किसी तरह पानी से ही हाथ धो लेते है। घर वाले स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते है। अगर स्वच्छता अपनाएंगे तो कई बिमारियों से बच सकते है

दोस्तों, हम पुरानी परम्परा रही है कि किसी भी नवजात शिशु को 6 दिन तक किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जाता. ताकि गंदे हाथों की वजह से उसे संक्रमण न हो जाए. साथ ही लोगों को हिदायत दी जाती है कि बच्चे को गोद में लेने से पहले हाथ जरुर साबुन से साफ करें. पर कई बार देखा जाता है कि लोग इस नसीहत को गंभीरता से नहीं लेते. कोरोना के दौरान भी तो यही हुआ...! घर की महिलाओं और नवजात शिशुओं की मांओं के लिए हाथ धोना क्यों जरूरी है, इस बारे में आज राजू और पंकज के साथ साथ आप भी जान लें...!