जखनिया क्षेत्र धर्मागतपुर चट्टी पर एक जन से लिया गया साक्षात्कार इनका कहना है कि बेटी पराया धन होती है एक दूसरे के घर जाकर घर बसाती है और बेटियों को शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं तो आइए इसी संदर्भ पर हम इनको सीधे गाजीपुर मोबाइल वाणी पर जोड़ते हैं धन्यवाद

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव राम ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से जखनिया क्षेत्र ग्राम सभा धर्मागतपुर के प्रत्याशी बैचेन चौहान से ख़ास बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य है कि वे समाज में लोगों को सरकारी योजनाओं से घर-घर तक लाभ पहुंचाने का काम करना चाहते हैं। ताकि गाँव और समाज का विकास हो सके

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के ग्राम धर्मागतपुर से कपिल देव की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से रामविलास विश्वकर्मा से हुई। रामविलास ने बताया कि उनका लकड़ी का धंधा बंद है। राशन मिल तो जाता है पर शुल्क देकर। प्रधान से जॉब कार्ड के लिए गुहार लगाए परन्तु अब तक नहीं बना

सदियों से खेती का सिलसिला चला आ रहा। इस साल जो देखा गया तो हर किसानों को कुछ न कुछ कमियां मिलती जा रही है तो इसी संदर्भ में आइए सीधे गाजीपुर मालवणी पर जोड़ते हैं।