पिछले साल गेहूं खरीद की खराब स्थिति को देखते हुए इस बार व्यवस्था बदली गई है। क्रय केंद्र प्रभारियों को रोज 10 किसानों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है। इससे गेहूं खरीद बढ़ने की उम्मीद है। पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत इस बार 18 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है। इनमें खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 18 और एफसीआई के दो केंद्र शामिल हैं। पिछली बार लक्ष्य के सापेक्ष महज तीन फीसदी गेहूं की खरीद हो पाई थी। इसको देखते गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाते हुए इस साल 2275 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि खरीद के 48 घंटे में भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्या पर विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक व जिला खाद्य विपणन अधिकारी के नंबर 7839565147 पर कॉल कर सकते हैं।