दुल्लहपुर बाजार के मंगल चौहान के पांच लड़कों और पाँच लड़कियों में तीसरे नंबर का बेटा सत्यम चौहान मार्च महीना में उत्तराखंड की जेपी कंपनी में तीन दोस्तों के साथ कमाने गया था ।जहां पर उत्तराखंड के पुरौला जिले के टौंस नदी में अपने क्षेत्रीय दोस्त देवा निवासी आदित्य और दुल्लहपुर निवासी धर्मवीर ठठेरा के साथ तेज बहाव के टौंस नदी में छलांग लगाकर नहाते वक्त वीडियो बनवाना महगा पड़ गया। सत्यम चौहान ने जैसे टौंस नदी में कूदा कुछ दूर जाकर चट्टान से टकरा गया उसके बाद उसका पता नहीं चला सूचना मिलते ही उत्तराखंड के पुलिस ने रेस्क्यू चलाया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका यह घटना रविवार की दोपहर 12:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना में लापता सत्यम के पिता मंगल चौहान और उसकी मां जीरा देवी दुल्लहपुर प्राथमिक पाठशाला पर रसोईया है सत्यम कुल चार भाई और तीन बहन में बड़े भाई सुन्दर चौहान और बहन रेनू चौहान के बाद तीसरे नम्बर का बताया जा रहा हैं जो काफी घुल मिल कर रहने वाला एक-दूसरे के दुख दर्द में सहयोग करने वाला होनहार युवक था जिसकी खबर लगते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है