कासिमाबाद: कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय एक प्राइवेट लाइनमैन गांव के ही 100 केवी के ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान शनिवार की देर शाम झुलस गया ।घटना के बाद परिजन आनन फानन में कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालत नाजुक होने पर चिकत्सकों ने जिला अस्पताल मऊ के लिए रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी पंचरतन राम उम्र 40 वर्ष गांव के ही एक लाइनमैन के साथ मखदुमपुर में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर से लाइन की खराबी को ठीक करने के लिए जैसे ही चबूतरा पर चढ़ा है उसको बिजली से झटका लग गया।और झटका लगने के बाद वह नीचे गिर गया । जिससे सिर में गंभीर चोटें आई। गांव के लोगों को जैसे ही पता चला है उसको घर सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद ले गए जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल मऊ के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। आपको बता दें कि मखदुमपुर का ही एक चर्चित लाइनमैन पंचरतन राम को विद्युत लाइन ठीक कराने के लिए ट्रांसफार्मर के चबूतरे पर चढ़ा दिया ।इधर विद्युत प्रभाव होने के कारण करंट का झटका लग गया और बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है । इस संबंध में कासिमाबाद एसडीओ संजीव भास्कर ने बताया कि पंचरत्न राम नाम का कोई लाइनमैन हमारे सब स्टेशन से काम नहीं करता है ।