विरनो. स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के 9 मई को हुए चुनाव की मतगणना 11 मई को ब्लाक परिसर में किया गया। जिसमें अब्दुल मनान उर्फ भोदू ने मारी बाजी। बताते चलें कि एक प्रधान पद के प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण प्रधान पद का चुनाव प्रशासन ने स्थगित कर दिया था। जिसका दुबारा चुनाव की तिथि 9 मई को निर्धारित की गई थी। जो 9 मई को मतदान सम्पन्न हुआ। कुल वोट 1561 था। जिसमें 1234 वोट पड़े थे। कुल 80 प्रतिशत वोट पड़ा। वहीं 11 मई को मतगड़ना के बाद अब्दुल मनान उर्फ भोदू की 170 वोट से जीत हासिल हुई। जिन्होंने जीत हासिल कर एक मिशाल कायम किया है। शहाबुद्दीनपुर के नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान ब्लाक में सबसे कम उम्र का प्रधान बने हैं। चुनाव मैदान में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें अब्दुल मनान उर्फ भोंदू को 660 वोट मिले वहीं पोतन बिंद को 490 वोट मिले। दीपक को 68 वोट व 16 वोट खराब निकला। शहाबुद्दीनपुर गाँवसभा के लोगों ने विरनो ब्लाक में सबसे कम उम्र के प्रधान प्रत्याशी अब्दुल मनान उर्फ भोदू को 170 मत से जिताकर आखिर ग्रामीणों ने उन्हें ताज बांध ही दिया। कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि यह चुनाव सपा बनाम भाजपा की तर्ज पर संपन्न हुआ था। इनकी जीत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।