उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड से रमेश सोनी की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से किसान सभा के जिलाध्यक्ष विजयबहादुर सिंह से हुई। विजयबहादुर सिंह ने बताया कि गेहूँ क्रय केंद्र में किसानों का गेहूँ नहीं ख़रीदा जा रहा है। बड़े पैमाने पर पर बिचौलिया 1400 से 1500 रूपए में गेहूँ ख़रीद रहे है। बिचौलिया और क्रय केंद्रों के बीच में तालमेल है। तालमेल के अनुसार जो बिचौलिए गेहूँ ख़रीद रहे है ,उनसे कमिशन के आधार पर क्रय केंद्रों में गेहूँ ख़रीद हो रही है पर किसानों से ख़रीदने में आनाकानी कर रहे है। इससे किसानों की स्थिति काफ़ी दयनीय हो गई है। इस पर प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।