विरनो. जनपद में सबसे कम उम्र के जिलापंचायत सदस्य मरदह द्वित्तीय से शैलेष यादव को जनता ने उनके अथक प्रयास को देखते हुये अपना बहुमूल्य मत देकर उन्हें विजय हासिल कराया है। जनता का कहना था कि ऐसे कम उम्र में इस युवा नेता ने अगले साल लॉक डाउन में गरीबों में राशन बांटने.बाहर से आ रहे प्रवाशियों का सहयोग करना.जनता के सुख-दुख में शामिल होने. गाँव में हो रहे छोटे-मोटे झगड़ों को सुलझाने का काम किया। जिस पर क्षेत्रीय जनता ने खुश होकर ऐसे होनहार मृदुभाषी. सरल स्वभाव. किसान व गरीब परिवार से मिलान करने वाले युवा नेता शैलेष यादव को मरदह द्वित्तीय की जनता ने इन्हें सबसे ज्यादा मतों से विजय दिलाया। जनता को भी इस युवा नेता पर नाज है. कि जब बिना पद पाये जनता के सुख-दुख में सम्मिलित होकर सहयोग दिया है। तो जिलापंचायत सदस्य बनने पर क्षेत्र का निश्चित रूप से विकास होगा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को लगभग 8000 हजार मतों से हराकर अपना परचम लहराया। और जनपद ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनता इनकी क्षेत्र में चलने व लोगों के दुख-सुख की घड़ी में सम्मिलित होने पर चट्टी चौराहों पर आज भी इनकी चर्चा कर रही है। यह शैलेष यादव का पांच वर्षों से क्षेत्र में चलने का प्रतिफल रहा है।