दुल्लहपुर गाजीपुर से शंकरपुर गाँव निवासी सच्चिदानंद उर्फ मुलायम सिंह यादव बेहद गरीबी में पला बढ़ा और 5वर्ष पूर्व राजनीति में कदम रखा था पिछले बार भी ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ा था।लेकिन किस्मत साथ नही दी और चुनाव हार गए।लेकिन हर गाँवो में जनसपंर्क का कार्य नही छोड़े निरंतर लोगों से मिलने जुलने का कार्य जारी रहा।जहाँ इस बार जखनिया प्रथम से जिला पंचायत सदस्य में जनता ने सारे दिग्गज़ों को दरकिनार करते हुए लगभग 500मतों से जीत दर्ज की।वही दामोदरपुर गांव निवासी जखनिया द्वितीय भरत राम भी लगातार जनसम्पर्क करते रहे।इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जखनिया द्वितीय से 900मतों से जीत दर्ज की।वहीँ जखनिया तृतीय सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रभाकर जायसवाल जिला पंचायत सदस्य की वर्षो से लगकर तैयारी करना आम लोगो के सुखदुःख में निरंतर साथ देने वाले प्रभाकर जायसवाल की सीट दलित होने पर अपने घर के पड़ोस की बहू प्रियंका सरोज को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्यासी बनाकर मैदान में उतारे थे।जहाँ आम जनता ने अपार सहयोग कर भारी मतों से विजयी बनाएं।वही जखनिया पंचम आनंद उर्फ डब्बू भी चुनाव जीत कर जिले के सदन में पहुँचे।मनिहारी ब्लाक जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित सदस्य 1-मनिहारी प्रथम से अनिल कन्नौजिया 2-मनिहारी दितीय से नरेन्द्र सिंह यादव 3-मनिहारी पंचम से डा.बंदना यादव