उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 17-11-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 17-11-20 को यानि आज दोपहर को एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें बताया गया था कि जनपद जखनियां ब्लॉक के कृषि विभाग किसान इकाई दफ्तर में किसानों को गेँहू की बीज नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं। दिन के 12:00 बजे तक किसान इकाई दफ्तर में किसी का कोई पता नहीं था और किसान सुबह से ही गेहूं की बीज लेने के लिए इंतजार में आ कर बैठे थे। किसानों का कहना था कि यहां अन्य दिन भी समय से ना ही अधिकारी आते हैं और ना ही सही जानकारी दी जाती है । यहाँ तक कि नोटिस बोर्ड में बीज मिलेगा या नहीं और बीज के दामों की भी कोई सूचना नहीं दी जाती है। आज यानि 17-11-20 को माननीय जिलाधिकारी महोदय के आने की भी सूचना थी लेकिन यहाँ कृषि विभाग के किसी कर्मचारी का कोई पता नहीं हैं। इस खबर को तहसील सहित जिले के उच्च पदाधिकारीयों को फॉरवर्ड किया गया। साथ ही जिलाधिकारी महोदय , उपजिलाधिकारी महोदय जखनिया को खबर के माध्यम से अवगत कराया गया। जिस के बाद अधिकारियों ने इस खबर को संज्ञान में लेकर विभागीय कर्मचारियों को तत्काल किसान इकाई दफ्तर भेज कर गेहूं उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्हें किसानों को आसानी से गेहूं की बीज का विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया