बात पते की कार्यक्रम में आपका स्वागत है, जैसा कि आप जानते हैं कि हम प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों को लेकर नई श्रृंखला चला रहे हैं, जहां पिछले एपिसोड में हमने प्रवासी श्रमिकों की आधार कार्ड से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं के बारे में जाना था। इस एपिसोड में हम आधार कार्ड से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां लेकर आए हैं। भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड धारकों के लिए कई सेवाओं और सुविधाओं का ऐलान किया गया है, हलांकि इसे अभी अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपके कई काम आसानी से हो सकते हैं और आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं . किन सरकारी योजनाओं या सेवाओं में आधार कार्ड मांगा जा रहा है और किन सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रवासी श्रमिकों के पास स्थानिय पते पर आधार कार्ड होना ज़रूरी है।अगर आप आधार कार्ड होल्डर हैं तो आप सरकारी अस्पतालों और बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आधार कार्ड के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। उद्हारण के तौर पर अगर आपको गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाना है तो आधार कार्ड लाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन के समय ही मरीज़ को मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का नंबर रजिस्टर करवाना होता है। यहां दिक्कत उन प्रवासियों को आती है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं होता क्योंकि वो उसे अपने गांव में छोड़ आते हैं, लेकिन जिनके पास आधार कार्ड होता है लेकिन गुरुग्राम के स्थानीय पते का नहीं है, उन्हें इलाज के लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। तो इस परिस्थिति में आपको स्थानीय पते के आधार कार्ड से मदद मिलेगी। इसके अलावा जनधन खाता खोलने के लिये बैंक आपसे आधार कार्ड मांगेगा, इसी तरह एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये आप एलपीजी उपभोक्ता सेवा के निशुल्क नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करके अपना आधार नंबर अपनें एलपीजी उपभोक्ता नंबर से लिंक करा सकते हैं | इसी तरह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं यानि कि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम जिसमें कि लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार द्वारा राशि जमा करवाई जाती है ऐसी सब योजनाओं में आधार कार्ड ज़रूरी है। हमने आपको आधार कार्ड से जुड़ी कुछ योजनाओं की जानकारी दी, जिनका लाभ आप ले सकते हैं अगर आपके पास आधार कार्ड है, खास तौर पर जहां आप रह रहे हैं, वहां के स्थानीय पते का आधार कार्ड है तो आप ऐसी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। तो श्रोताओ, हम आपसे जानना चाहते हैं, कि ये जानकारी सुनने के बाद आप आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड के ज़रिए मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए क्या कदम उठाएंगे। कृप्या अपने संदेश नंबर 3 दबाकर रिकॉर्ड करवाएं, अगले एपिसेड में हम इसी जानकारी को आगे बढ़ाएंगे और कुछ और योजनाओं की भी बात करेंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि आधार कार्ड में नाम पता बदलवाने या सुधारने की प्रक्रिया क्या है और अगर आपके पास स्थानीय पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं?