मुज़फ़्फ़रपुर : राखी त्यौहार देश में भाई और बहनों के बीच अटूट प्रेम और समर्पण का है। इसमें भाई चाहे कितनी भी दूर हो बहनें राखी भेजने से नहीं चूकती। वहीं भाई भी अपनी बहनों के पास इस दिन जाने से नहीं चूकते। इस उत्साह और प्रेम के पर्व पर इस बार कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस राखी भाई-बहनों का प्यार आगे भी बना रहे, इसके लिए जरुरी है कि हम त्यौहार मनाने के तरीकों में कुछ परिवर्तन कर लें ताकि इस संक्रमण की गिरफ्त में कोई नहीं आए। इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य के सरकार से भी सीख ले सकते हैं, जिन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने भाईयों को ई-राखी भेज त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है। ताकि संक्रमण का कोई वाहक न बन पाए।