शनिवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से अलग हो गया. ब्रसेल्स में EU के संस्थान से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है. यूरोपीय संघ की 47 साल पुरानी सदस्यता से अलग होने पर ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं एक समूह इससे नाराज भी है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिन लोगों ने साल 2016 में इस अभियान का नेतृत्व किया था, यह उनके लिए एक 'नई सुबह' होगी. बहुत से लोगों के लिए यह आशा और उम्मीद का एक हैरानी भरा पल है, जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन ने EU को छोड़ देश को एक असाधारण मोड़ दिया है. आइए अब हम सब साथ मिलकर उन सभी मौकों का लाभ उठाएं, जो ब्रेक्जिट लेकर आएगा. अब इससे पूरे ब्रिटेन की क्षमता को नया बल मिलेगा.ब्रेक्जिट को लेकर जनमत संग्रह के करीब साढ़े तीन साल बाद ब्रिटेन EU से अलग हो गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस अवसर पर राष्ट्र के नाम संदेश दिया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट में एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया गया था. इसे ब्रिटेन के EU से अलग होने के आधिकारिक समय से एक घंटे पहले जारी किया गया. कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन पिछले साल ब्रेक्जिट कवायद को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने के संकल्प के साथ देश के प्रधानमंत्री बने थे. तो श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।