भारत बनेगा विश्व शिक्षा का केन्द्र ,जामिया ने 90 देशों को भेजा विशेष विदेशी दाखिला आवेदन पत्र. कभी ऐसा वक्त था की भारत विश्व गुरू कहलाता था भारत दुनिया में शिक्षा का केद्र था भारत अपनी गौरव को फिर से बहाल करना चाहता है इसी क्रम में केंद्र सरकार की पहल पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विदेशी विद्यार्थियों को भारत से जोड़ने के लिए 90 देशों को दाखिला आवेदन पत्र भेजे हैं। आप को बता दे कि विश्वविद्यालय की योजना है 29 अक्तूबर 2020 को जब जामिया अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा हो तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 की सूची में उसका नाम हो। इसी के तहत 90 देशों के दिल्ली में स्थित दूतावास के माध्यम से पहली बार विदेशी विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार दाखिला आवेदन पत्र भेजा गया है। विदेशी विद्यार्थी को भारत में उच्च शिक्षा के प्रति जोड़ने और लुभाने के लिए रजिस्ट्रार की अध्यक्षता में नोडल टीम भी तैयार की गई है। जामिया के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पहली बार जामिया ने विदेशी विद्यार्थियों के लिए अलग से ऑनलाइन दाखिला आवेदन पत्र तैयार किया है। इसमें जामिया के इतिहास से लेकर, विदेशी विद्यार्थियों की संख्या, देशों के नाम, सुविधाएं, कोर्स समेत प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जामिया का लक्ष्य खाड़ी देश, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य एशिया के अलावा अमेरिका, अफ्रीका के विद्यार्थियों को भी भारत से जोड़ने की है।