लोकसभा के महापर्व पर चुनाव आयोग की तरफ से लोगों को जागरुक करने के साथ साथ मतदाताओं को आर्कषित करने के नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं। चुनाव के दौरान इस बार पिंक बूथ मतदाताओं को आकर्षिक करेंगे। पिंक बूथ में तमाम कर्मचारी और अधिकारी महिलाएं होगीं जो उस बूथ के तमाम वोट डलवाने का काम करेंगी। पिंक बूथ का मकसद महिला मतदाताओं को मतदान दौरान सुरक्षित व्यवस्था भी प्रदान करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मतदान करें। बात करें गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र की तो यहां कुल 9 विधानसभाओं में कम से कम एक-एक पिंक बूथ बनाये जायेंगे। इन पिंक बूथों पर महिला कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।