सरकार द्वारा उज्वला योजना के तहत जब गैस सिलेंडर का वितरण किया गया था उस वक्त केवल 200 रु में ही दिए थे जिससे गरीब परिवार की महिलाओं में बहुत खुशी था लेकिन वर्तमान में 1000 तक हो जाने से गरीब परिवार केवल इसे घर के शोभा के तौर पर रखे है गरीब परिवार गैस भरने में सक्षम नही है सरकार इस सुविधा को बेहतर करने के लिए सस्ता नही करेगा तब तक ये सिलेंडर ओर गैस घर मे कबाड़ के रूप में रहेगा इस संभंध में आदर्ष ग्राम पंचायत चरौदा जिला रायपुर के गृहणी शारदा वर्मा कृष्णा बाईं वर्मा फेकन वर्मा एवम ममता वर्मा के विचार प्रस्तुत है