दिल्ली एन.सी.आर के गुरुग्राम से राम करण साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्होंने साझा मंच के सभी अधिकारीयों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। और बताया की साझा मंच का इस्तेमाल से भारत के मजदुर जागरूक हो रहे है। साथ ही उन्होंने बताया की रोलेक्स होजयरी ने उनके सारे सबूत नष्ट कर दिए थे । तानाशाही के तहत छह महीने के रिकॉर्ड में कही भी उनका नाम नहीं दिखाया गया। लेबर इसंपेक्टर अभिषेक मल्लिक की देख रेख में यह शिलशिला चलता रहा। लेबर कोर्ट के सभी अधिकारीयों ने विचार विमर्श किया और रोलेक्स होज्यारी की तरफ से आये भरत जी जिनको फटकार लगाया गया। और कहा की अगर इस बन्दे ने काम नहीं किया तो क्यों इतना परेशान है। लेबर कोर्ट के तहत सभी पदाधिकारिओं ने आम सहमति जताई और उनका जो पैसा बन रहा था उसे उनको दिलवाया गया। इसके लिए उन्होंने लेबर कोर्ट के अधिकारिओं और साझा मंच के सभी अधिकारिओं का धन्यवाद किया है।