पटना (महताब आलम) बिहार के सीवान जिला के पंजवार गांव से अब तक 19 कोरोना के मरीज मिले हैं इस गांव में विदेश से एक ही आदमी आया था, जिसे क्वारनटाइन करने के लिए कहा गया, लेकिन उसकी एक गलती ने जिला और गांव सहित पूरे बिहार को परेशानी में डाल दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने लाॅकडाउन ना टूट इसके लिए हरेक जिला के एसपी और डीएम को सख्त आदेश जारी किया है… कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन पर सख्ती लगा दी गई है। अब अगर लॉक डाउन टूटा तो बिहार के मुखिया जी और पार्षद इसके लिए जवाबदेह होंगे। जिम्मेदारी उनकी होगी कि संबंधित पंचायत में लॉक डाउन किसी भी कीमत पर नहीं टूटे। नियमित रूप से पार्षद और मुखिया को यह जिम्मेदारी लेनी होगी और मानिटरिंग कर प्रशासन को जानकारी देनी होगी। सरकार ने स्पष्ट कह है कि गांव के भीतर अगर लॉक डाउन टूटा तो संबंधित पंचायत का मुखिया इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा ।इतना ही नहीं मुखिया के साथ-साथ वार्ड पार्षदों की यह भी यह जिम्मेदारी होगी कि नियमित रूप से लॉक डाउन को लागू करवाने में सहयोग करें। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, और कोरोना संक्रमण से लोग बच सकें। हां इतना भी जरूर है अगर लॉक डाउन को लागू करवाने में मुखिया को लगता है कि स्थानीय प्रशासन की सहायता की जरूरत है तो वह सहयोग ले सकते हैं।